Bharti Singh Video: भारती सिंह का मज़ेदार वीडियो आया सामने, मीडिया से कहा- भूख लगी है...
Bharti Singh Latest Video: कॉमेडी की क्वीन मानी जाने वाली भारती सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल ही में भारती सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडिया वालों को बात करती नज़र आ रही है और कह रही है कि भूख लगी है...उस वीडियो में भारती सिंह पीले रंग की आउटफिट में नज़र आ रही है.