Shimla News: बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 करने पर विचार कर रही कांग्रेस सरकार
Shimla Latest News: हिमाचल प्रदेश सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 18 से 21 करने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार बेटियों की शादी की उम्र को बढ़ाने पर विचार कर रही है. जिसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी. जो सबके सुझावों को लेकर रिर्पोट तैयार करेगी. बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने से उन्हें पढ़ाई का भी पूरा मौका मिलेगा. इसके अलावा नरेश चौहान ने भाजपा पर भी निशाना साधा. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास रखती है और सरकार ने आपदा प्रबंधन में बेहतरीन काम किया है.