DK Shivakumar: डीके शिवकुमार ने कहा सभी मतभेद सुलझा लिए हैं, 5 साल तक CM रहेंगे सुक्खू
DK Shivakumar Video: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बैठक के बाद पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि हमारे सीएम ने स्वीकार किया कि कुछ विफलता हुई है, लेकिन यह आगे जारी नहीं रहेगा. हमने सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बात की है. हमने पीसीसी अध्यक्ष, सीएम से बात की है." एक दौर की चर्चा बाद में होगी. इसलिए उन सभी ने अपने सभी मतभेद सुलझा लिए हैं. वे मिलकर काम करेंगे. हम पार्टी और सरकार के बीच पांच से छह सदस्यों के साथ एक समन्वय समिति बना रहे हैं. देखिए वीडियो..