शिमला में राजभवन के बाहर गरजी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अदाणी को लेकर कही ये बात
Dec 18, 2024, 16:39 PM IST
Shimla Video: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अदाणी के खिलाफ अमेरिका की अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्यवाही केंद्र सरकार नहीं कर रही है.उन्होंने कहा कि अमेरिका की अदालत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे में दोषी साबित किया है, लेकिन यहां पर कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर आज देश भर में कांग्रेस पार्टी राजभवन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंप रही है. उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री गौर करेंगे. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा. इसके लिए प्रभारी हिमाचल प्रदेश आए हैं. हाई कमान को रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा.