Chandigarh corona news: ट्राईसिटी मोहाली ,पंचकुला ,चंडीगढ़ में एक बार फिर तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केसों का आंकड़ा 500 पार ...
Apr 08, 2023, 15:26 PM IST
Chandigarh corona news: कोरोना को लेकर रहा जहाँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं पंजाब सरकार की ओर से भी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी किए हैं.उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि ह अपने यहाँ कोविड-19 के प्रबंधों का रिव्यू करें. पंजाब में भले ही शुक्रवार को 159 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे लेकिन पूरे पंजाब में मोहाली एक ऐसा जिला है जहाँ सबसे अधिक 51 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए. सबसे बड़ी बात है कि यहाँ पर कल 177 मरीज़ों का कोरोना टेस्ट किया गया था उसमें से इक्यावन मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं. ट्राईसिटी मोहाली ,पंचकुला ,चंडीगढ़ में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. ट्राईसिटी में एक्टिव केसो का आंकड़ा 500 पहुंच गया है.