Couple Dance Video: बीच सड़क पर रोमांटिक डांस करता दिखा एक कपल, वीडियो हो रहा वायरल
Jun 25, 2023, 23:39 PM IST
Couple Dance Video: 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए' इस दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना खूब छाया हुआ. इस गाने पर लोग इंस्टा रील भी बनाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक कपल बारिश के बीच रोड़ पर इस गाने पर रोमांटिक डांस करता नजर आ रहा है. दर्शकों को भी उनका डांस काफी पसंद आ रहा है.