Viral video: थिएटर में कपल ने फ़िल्म Jab We Met के रोमांटिक सीन को किया रिक्रिएट, वीडियो वायरल
Mar 17, 2023, 20:13 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर एक कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर फिल्म Jab We Met प्ले हो रही है और उसी बीच एक युगल खड़ा होता है और तुम से ही गाने के एक सीन को रिक्रिएट करता नजर आ रहा है. करीना कपूर और शाहिद कपूर की रोमांटिक ड्रामा जब वी मेट लोगों के दिलों में अभी तक जगह बनाने में कायम है, वीडियो देखें और जाने..