Couple proposing Viral video: हाथ में डायमंड रिंग लिए अपनी प्रेमिका को प्रोपोज करने लगा था लड़का, अचानक दुसरे लड़के की एंट्री कहानी में ले आई ट्विस्ट
Apr 19, 2023, 23:26 PM IST
Couple proposing Viral video: सोशल मीडिया पर एक लड़के का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो पेरिस के डिज्नीलैंड का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठकर डायमंड की अंगूठी निकालता है कि वहीं अचानक एक कर्मचारी आकर अंगूठी लेकर चला जाता है और फिर थोड़ी दूर जाकर कहता है कि प्रपोज करने के लिए ये जगह उचित नहीं है. देखें वीडियो..