Mandi में टनल का ऊपरी हिस्सा धंसने से लोगों के घरों में आईं दरारें, देखें वीडियो
Sep 19, 2024, 11:52 AM IST
Tunnel Video बुधवार को मंडी में पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के डयोड गांव में निर्माणाधीन टनल का ऊपरी हिस्सा अचानक जमीन में धंस गया, जिससे यहां एक बड़ा गड्ढा हो गया है. टनल धंसने से गांव के 20 घरों को खतरा बना हुआ है. गांव के ज्यादातर घरों में दरारें आ गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गढ्ढा इतना गहरा है कि इसमें पत्थर फेंकने पर उसके गिरने की आवाज भी नहीं आ रही है.
(नितेश सैनी/मंडी)