Rasha Thadani spotted: रवीना टंडन से भी ज्यादा प्यारी है उनकी बेटी Rasha Thadani, स्माइल पर फिदा हुए लोग
Jun 10, 2023, 19:46 PM IST
Rasha Thadani spotted: इन दिनों रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर छाई हुईं है. राशा की क्यूटनेस को देख फैंस उनपर फिदा हो रहें है. हाल ही में रक्षा को निर्देशक गट्टू कपूर के साथ मिजू में लंच के लिए स्पॉट किया गया, जहां वो वाइट कोर्सेट टॉप और शॉट्स ऑउटफिट में बेहद प्यारी दिखीं, आप भी देखें..