Sunny leone spotted: एयरपोर्ट पर पति डेनियल का हेयरस्टाइल सही करती नजर आई सनी लियोनी, इंटरनेट पर छाया कपल का ये प्यारा वीडियो
May 01, 2023, 12:26 PM IST
Sunny leone spotted: सनी लियॉन, जिनका असली नाम करनजीत कौर है, ने 2012 में पूजा भट्ट की थ्रिलर फिल्म जिस्म 2 से अभिनय की शुरुआत की थी. सनी लियॉन अब इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमा चुकीं है और अब एक्ट्रेस भारतीय रियलिटी शो स्प्लिट्सविला को भी होस्ट करती है. हाल ही में एक्ट्रेस को पति डेनियल वेबर के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां एक्ट्रेस को डेनियल का हेयरस्टाइल सही करते हुए देखा गया. ये इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, आप भी देखें..