World Environment day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग की ओर से पठानकोट में निकाली गई साइकल रैली, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का दिया संदेश
Jun 05, 2023, 15:56 PM IST
World Environment day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day 2023) के मौके पर जहां पूरे देश में लोगों को पर्यावरण को हरा भरा रखने के संदेश दिए जा रहे हैं, वहीं पठानकोट में वन विभाग की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली में स्थानीय लोगों और अलग-अलग संस्थाओं की ओर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. इस साइकिल रैली को पठानकोट वन विभाग के दफ्तर से शुरू कर अलग-अलग इलाकों से गुजारा गया और लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया गया. वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है और विश्व पर्यावरण दिवस हमें यह स्मरण दिलाता है कि हमारी पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण में हमारी जिम्मेदारी है. विश्व पर्यावरण दिवस 2023 हमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने, उसे सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष करने और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने के लिए उत्साहित करता है.