Oo Antava गाने पर 2 कुत्तों ने किया जबरदस्त डांस, हर एक स्टेप देख रह जाओगे दंग
Feb 25, 2023, 00:13 AM IST
सोशल मीडिया पर 2 कुत्तों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दो कुत्तों को एक दूसरे को देखते और गेंद पकड़े हुए देखा जा सकता है. कुत्तों की इन मूव्स को देखकर ऊ अंतवा गाने को इसमें एडिट किया गया है. वीडियो देखें और जाने..