Himachal Pradesh में कुदरत का कहर! लाहौल के दारचा से 16 किलोमीटर दूर फ्लैश फ्लड के चलते बहा पुल
Aug 03, 2024, 15:26 PM IST
संदीप सिंह/लाहौल: मानसून की बरसात हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा रही है. यहां बीती रात से कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल के ऊंचे पहाड़ों में भी बारिश हो रही है. हिमाचल को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से जोड़ने वाली सड़क दारचा-शिंकुला-पदुम बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हो गई है. लाहौल के दारचा से 16 किलोमीटर दूर फ्लैश फ्लड के चलते पुल बह गया है, जिससे कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है. इस सड़क को दोबारा यातायात के लिए बहाल करने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है.