फतेहपुर की एक बेटी सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई नियुक्त, घर में खुशी की लहर
Nurpur News: फतेहपुर के कस्वा रैहन की एक बेटी सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई है, जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया. लेफ्टिनेंट बनी रैहन की बेटी प्रियंका रानी पुत्री प्रभु दयाल ने बताया की उसकी प्रारम्भिक शिक्षा टैगोर स्कूल से हुई है. जबकि बाहरवीं की परीक्षा सीआरसी रैहन से पास करने के बाद एक निजी शिक्षण संस्थान से बीएसई नर्सिंग की है. उन्होंने बताया की उनका शुरू से सेना में जाने का लक्ष्य रहा है.