हमेशा देखा है शाहरुख-दीपिका को करते हुए रोमांस, लेकिन पठान में की लड़ाई, जानें उनकी अनोखी केमिस्ट्री
Jan 31, 2023, 21:26 PM IST
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया के लिए मुंबई में इस कार्यक्रम की मेजबानी की. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान पूछा गया की हर फिल्म में शाहरुख-दीपिका को प्यार करते हुए देखा है लेकिन, इस बार पठान में उन्हें लड़ते हुए देखा गया है जिसका जवाब आप वीडियो में जानें। वीडियो में जानें उनकी अनोखी केमिस्ट्री.