Deepika Padukone trolled: एयरपोर्ट लुक को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, नेटीजेंस ने कहा,`ये तो मेरी स्कूल ड्रेस है`
Apr 25, 2023, 17:26 PM IST
Deepika Padukone trolled: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा अपने एयरपोर्ट लुक्स से सबका ध्यान खींचती हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर येलो टी-शर्ट और ब्लू वाइड लेग्ड पैंट पहने स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस का ये एयरपोर्ट लुक देख नेटीजेंस ने उनके ऑउटफिट को स्कूल यूनिफार्म से कम्पेयर किया, वीडियो देखें और जाने..