Dehra Assembly Bypoll: देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने किया मतदान
Jul 10, 2024, 11:26 AM IST
Dehra Assembly constituency: देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपना वोट डाला. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन रहा है. एक तरफ पूरी सरकारी मशीनरी और खुद सीएम थे, दूसरी तरफ मैं खड़ा था. ये लड़ाई कठिन है. वहीं, कांग्रेस ने प्रशासन का इस्तेमाल प्रभाव डालने के लिए किया जबकि हमने लोगों को प्रभावित किया. सरकार ने लोगों पर हावी होने और उन्हें डराने की कोशिश करके हमारा आधा काम आसान कर दिया. सीएम अब लंबे समय तक नहीं रहेंगे. देखें..