Dehra Assembly: देहरा में उपचुनाव के लिए जारी है मतदान, 85 साल के बुजुर्ग ने डाले वोट
Jul 10, 2024, 12:00 PM IST
Dehra Assembly Bypoll 2024: देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं, 85 साल के बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. बता दें, यहां 89 पोलिंग स्टेशन के 100 बूथ पर मतदान हो रहा है. दो राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान में. यहां कुल 86,520 मतदाता हैं. इनमें 43,887 पुरुष और 42,633 महिलाएं हैं.