Himachal Bypoll Election: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने भरा नामांकन, जयराम ठाकुर रहे मौजूद
Jun 21, 2024, 18:39 PM IST
Himachal BJP: देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशियार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पिछले पांच सालों में देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रखी है. एसडीएम कार्यालय के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़ से ये साफ हो गया है कि भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि देहरा विधानसभा का चुनाव भी पिछले उपचुनाव के साथ करवाए जा सकते थे, लेकिन न जाने क्यों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस समय चुनाव नहीं होने दिए. अब जब देहरा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. इसमें भी हजारों रुपये खर्च होंगे, जिसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा. इसके लिए सीएम सुक्खू जिम्मेदार हैं.