Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़का-लड़की को रोमांस करता देख भड़की आंटिया, कहा `ज्यादा आग लगी है तो घर में करो..`
Jun 28, 2023, 13:52 PM IST
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिल्ली मेट्रो छाया हुआ है.आजकल दिल्ली मेट्रो में बनाई जाने वाली कई वीडियोज जमकर वायरल हो रही है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां दो महिलाओं को कपल से भिड़ते हुए देखा जा सकता है.वायरल हो रहे इस वीडियो में दो अंटियों द्वारा कपल को रोमांस करता देख भड़कते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक महिला को ये कहते हुए देखा गया कि 'थोड़ी शर्म भी होनी चाहिए, ज्यादा आग लगी है तो घर में करो.सोशल मीडिया पर दो महिलाएं और कपल के आपस में हुई भिड़त का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, आप भी देखें..