Delhi metro bikini girl: कौन है दिल्ली मेट्रो वाली बिकिनी गर्ल, जिसे लोगों ने दिया उर्फी जावेद का नाम
Apr 05, 2023, 18:51 PM IST
Delhi metro bikini girl: इंटरनेट "दिल्ली मेट्रो गर्ल" के बारे में चर्चाओं से भरा हुआ है, एक युवा महिला जिसकी दिल्ली मेट्रो में बिकनी-जैसे बिकिनी और मिनी स्कर्ट पहने तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थीं. लड़की का नाम Rhythm Chanana सामने आया है. इस वीडियो में जाने कि आखिर ये दिल्ली मेट्रो वाली बिकिनी गर्ल कौन है, क्या करती है और वायरल हो रहे वीडियो पर वो क्या कहना चाहती है.