Delhi metro viral dance video: दिल्ली मेट्रो से नया वीडियो वायरल, मेट्रो कोच के अंदर पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आई छोटी बच्ची
Jun 02, 2023, 19:00 PM IST
Delhi metro viral dance video: दिल्ली मेट्रो से नया वीडियो वायरल, मेट्रो कोच के अंदर पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आई छोटी बच्ची गायक गैरी संधू और जोश सिद्धू द्वारा गाए गए पंजाबी गाने 'Minna Minna' पर डांस करती नजर आ रही है. छोटी बच्ची का ये डांस वीडियो देख लोगों के मिक्स्ड रिएक्शंस आ रहें है. कई यूजर्स ने टिप्पणी देते हुए कहा कि DMRC ने लोगों को बार-बार मेट्रो कोच के अंदर डांस या रील बनाने से मना किया है, लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे.