`मेरो बलम थानेदार चलावे जिप्सी` गाने पर पुलिस ने किया डांस, वीडियो वायरल
Dec 22, 2022, 14:52 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में दिल्ली के SHO का डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला और SHO दोनों ही मेरो बलम थानेदार चलावे जिप्सी (Mera Balam Thanedar Chalave Gypsy) गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखें वीडियो...हालांकि, ये एक वायरल वीडियो है की पुष्टि नहीं करता है.