Delhi Yamuna River: दिल्ली के यमुना नदी में फिर दिखी झाग की मोटी परत, बढ़ा प्रदूषण का स्तर, देखें वीडियो
Delhi Yamuna River: दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया. दरअसल नदी में प्रदूषण का स्तर अभी भी उच्च बना हुआ है. यमुना का बुरा हाल है. वीडियो में दिख रहा है कि यमुना नदी पर जहरीला झाग तैर रहा है. जानकारी के अनुसार, नदी में बहुत सारा झाग है, यह पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है.