Viral Video: भयकंर ठंड में शख्स ने अपनी जान की परवाह छोड़, पानी में जाकर दुरुस्त की पेयजल लाइन
Lahul Spiti video: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें एक शख्स ठंड होने के बाद भी पानी में जाकर पेयजल की व्यवस्था को सही करता है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा निस्वार्थ सेवा भाव एवं अडिग इच्छा शक्ति को सलाम. लाहौल स्पीति की कड़कड़ाती ठंड में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने अत्यंत विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए बर्फीले पानी में उतरकर, अपने जीवन की परवाह किए बिना, लाहौल के हिंसा गांव की पेयजल आपूर्ति को पुनः बहाल कर दिखाया. आप सभी की कर्मठता, साहस एवं समर्पण न केवल सराहनीय है. बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी भी है. आपकी इस अदम्य सेवा भावना ने प्रमाणित किया है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मानवता की सेवा सर्वोपरि है.