Mandi Video: मंडी में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने `राइड़ विद प्राइड` में किया सफर
Mandi Video: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मंडी शहर का एक वीडिया शेयर किया है, जिसमे वह एचआरटीसी की 'राइड़ विद प्राइड' में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में मुकेश अग्निहोत्री अपने गणतव्य पर पहुंचने के बाद टिकट भी कटवाते हुए भी नजर आ रहे हैं. सफर के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने चालक से बातीचीत भी की और मंडी शहर में चल रहे अन्य राइड़ विद प्राइड वाहनों के बारे में जानकारी प्राप्त की. सर्किट हाउस में उतरते समय मुकेश अग्निहात्री ने अपने साथ बैठी 9 अन्य सवारियों का 200 रूपये टिकट भी कटवाया.