`जुगनी-जुगनी` गाने पर भाभी ने काले रंग की साड़ी में डांस कर ढ़ाया कहर, वीडियो हो रहा वायरल
Sep 18, 2022, 12:52 PM IST
बॉलीवुड सॉन्ग 'जुगनी-जुगनी' तो आपने सुना ही होगा. एक ऐसा समय था जब इस गाने ने धूम मचाई हुई थी. फिलहाल इस गाने पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी काले रंग की साड़ी पहनकर छत पर कमर मटकाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए भाभी के डांस का ये वायरल वीडियो.