Himachal: प्रदेश की 80 बेटियां रहस्यमयी तरीके से हो गई हैं लापता, देखें वीडियो
Oct 23, 2024, 20:26 PM IST
Chamba Video: देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को कोर्ट के निर्देशानुसार गिराने का कार्य शुरू करने के निर्णय का स्वागत किया है. बाकायदा जिला मुख्यालय चंबा में प्रेसवार्ता करके देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इसके लिए राष्ट्रवादी मुस्लिम समाज की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू किए गए कार्य की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देवभूमि संघर्ष समिति आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे बहुत से अवैध कब्जों के अलावा अन्य बहुत से संवेदनशील विषय सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि अस्सी से अधिक युवतियां लापता हैं. इसके लिए उन्होंने बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. बहरहाल इसके लिए प्रशासन को बाहर से आ रहे प्रवासियों का सख्ती से रजिस्ट्रेशन करते हुए उनके डाक्यूमेंट की सही जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चंबा जिले में इस तरह का रजिस्ट्रेशन पंचायत स्तर पर होना चाहिए.