Devi Chitralekha Video: देवी चित्रलेखा ने बताया कैसा रहा सामान्य जीवन से लेकर कथाकार बनने तक सफर
Apr 05, 2024, 10:39 AM IST
Devi Chitralekha Video: कथाकार देवी चित्रलेखा की आज सोशल मीडिया पर लाखों में फैन फॉलोइंग है. यूथ उनके विडियोज को बहुत देखते और पसंद करते हैं. जब देवी चित्रलेखा से पूछा गया कि सामान्य जीवन से लेकर एक कथाकार बनने तक का उनका सफर कैसा रहा तो उन्होंने बताया कि उनका सामान्य जीवन कभी नहीं रहा. इस वीडियो में देखें उन्होंने अपने बारे में क्या कुछ बताया.