Devi Chitralekha Video: कथावाचक देवी चित्रलेखा ने बताया क्या है भक्ति करने की सही उम्र
Apr 16, 2024, 10:13 AM IST
Devi Chitralekha Video: कथावाचक देवी चित्रलेखा ने कम उम्र में ही कथा सुनाना शुरू कर दिया. वह महज 7 साल की उम्र में अध्यात्म के रास्ते पर निकल गईं. उन्होंने वो बचपन नहीं जिया जो एक आम बच्चा जीता है. जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते हैं उस उम्र में देवी चित्रलेखा भक्ति की राह पर चल रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बचपन के खेलकूद को याद करती हैं तो उन्होंने कहा...