Devi Chitralekha Video: बृज के संतों से मिली प्रेरणा, आज दुनियाभर को कृष्ण से जोड़ रहीं देवी चित्रलेखा
Apr 07, 2024, 12:26 PM IST
Devi Chitralekha Video: देवी चित्रलेखा जिन्होंने कम उम्र में ही कथा सुनाना शुरू कर दिया. जब उनसे पूछा कि गया आपको इसके लिए प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने कहा कि 'मैने कथा 7 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी और प्रेरणा मुझे मेरे माता-पिता, गुरुदेव और ब्रज में अनेको ऐसे संत हैं जिनसे उन्हें कथाकार बनने की प्रेरणा मिली. साथ ही कहा कि ठाकुर जी कृपा रही कि मैं कथाकार बनी.