हरियाणवीं सुपरस्टार धाकड़ छोरा ने समझाया खेती का महत्व!
May 19, 2022, 17:22 PM IST
धाकड़ छोरा उत्तर कुमार ने अपने करियर में धाकड़ छोरा, अकड़, बावली, करमवीर, निकम्मा, धौंस, बेधड़क, धाकड़ छोरा 2 और म्हारा गांव जैसी कई सफल फिल्में की हैं. ऐसे में अब धाकड़ छोरा का एक अलग अंदाज सामने आया है. उत्तर कुमार ने खेत में बैठकर खेती के महत्व के बारे में बताया कि जमीन से जुड़ाव कितना जरूरी है.