स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी गई 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंच चुकी हैं धर्मशाला, एक बस की इतने करोड़ है कीमत
Apr 21, 2023, 16:26 PM IST
स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी गई 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा. धर्मशाला पहुंची इलेक्ट्रिक बसों का एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने स्वयं बस चलाकर ट्रायल किया. बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 20 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जानी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया. एचआरटीसी के एमडी संदीप कुमार ने कहा कि जल्द ही नए कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर कांगड़ा की जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि एक बस की कीमत 1.25 करोड़ के करीब है और इन बसों की ड्राइव रेंज 150 किलोमीटर है.