BJP से टिकट नहीं मिलने पर राकेश चौधरी ने दिया सभी पदों से इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Himachal News: कांग्रेस के बागियों की भाजपा में एंट्री के बाद अब भाजपा में बगावत शुरू हो गई है. विधानसभा उपचुनाव के लिए सुधीर शर्मा को भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज राकेश चौधरी ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारने की ताल ठोक दी है. विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने राकेश चौधरी को धर्मशाला से अपना उम्मीदवार बनाया था. बुधवार को अपने समर्थकों के साथ चर्चा करने के बाद भाजपा नेता राकेश चौधरी ने अपनी पार्टी से बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है. बता दें, राकेश चौधरी वर्तमान में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. राकेश चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार या फिर किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही है.