Dharamshala Rain Video: धर्मशाला में बर्फबारी और बारिश से खिले टूरिस्ट के चेहरे, किसानों ने ली राहत की सांस
Dharamshala Weather: हिमाचल के धर्मशाला में दो माह के लंबे ड्राइस्पेल के बाद बारिश और बर्फबारी ने हर वर्ग को राहत पहुंचाई है. मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश और बर्फबारी से किसानों, बागवानों समेत होटलियर्स के चेहरे खिल गए हैं. ऐसे में वीकंड पर पर्यटन नगरी के पर्यटकों से गुलजार होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. सर्दियों में बारिश और बर्फबारी में इतना बड़ा गैप पहले कभी नहीं देखा गया. ताजा हिमपात के बाद सड़कों पर सफेद चांदी बिखर गई है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. साथ ही जिला में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.