Diarrhea: सोलन में फैला डायरिया, अब तक 250 के करीब डायरिया के केस आए सामने
Diarrhea Video: सोलन के ओद्योगिक क्षेत्र परवाणु में डायरिया ने अपने पांव पसार लिए हैं. परवाणु में अभी तक 250 के करीब डायरिया के मामले सामने आ चुके है. ईएसआई परवाणु में प्रतिदिन डायरिया से ग्रस्त मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. तीस के करीब मरीज ईएसआई में दाखिल है. वहीं अन्यों को दवा देकर घर में एहतियात बरतने के निर्देश चिकित्सकों द्वारा दिये गए हैं. वहीं डायरिया के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. पानी के सैंपल जांच को भेज दिये गये है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि डायरिया के 250 के करीब मामले सामने आये हैं. अधिकतर लोगों घर पर ही दवाई ले रहे हैं.