सोलन के परवाणू में तेजी से पांव पसार रहा डायरिया, अब तक 300 के करीब लोग हुए बीमार
Diarrhea Case: जिला सोलन के परवाणू में डायरिया बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. डायरिया से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के करीब पहुंच चुका है, जिसके चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर है. उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये हैं ताकि इस बिमारी पर रोक लगाया जा सके. इसके सदर्भ में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की एक आपात बैठक परवाणू में भी आयोजित कि गई, जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा विभिन्न विभागों को निर्देश दिये हैं कि वह पानी के सैंपल लेकर उचित जांच करें.