Diljit Dosanjh ने Alia Bhatt की नकल की, शेयर किया जिगरा फिल्म के गाने `चल कुड़िये` का हसाने वला BTS वीडियो
Diljit Dosanjh Video: दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी और अभिनय प्रतिभा के साथ-साथ अपने हास्य बोध के लिए भी जाने जाते हैं. अभिनेता-गायक ने हाल ही में चल कुड़िए के BTS को मजेदार वॉयसओवर के साथ साझा किया है. उन्होंने वीडियो में आलिया भट्ट की नकल करते हुए मजेदार वन-लाइनर बोले. इंस्टाग्राम रील्स पर बीटीएस मोमेंट्स शेयर करते हुए दिलजीत ने आलिया की नकल करते हुए कहा "हूं हूं दिलजीत जी कहा थे आप, अरे कैमरामैन जल्दी फोकस करो....”