मोदी सरकार द्वारा हिमाचल को दी गई सौगातों पर सिरमौर में हुई चर्चा, डॉ. राजीव बिंदल ने कही ये बात
Sirmaur Video: सिरमौर जिले के नारग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पावंटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी और पछाद विधायक रीना कश्यप मुख्य रूप से पहुंचे. सम्मेलन में मोदी सरकार द्वारा हिमाचल को दी गई सौगातों पर चर्चा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने पन्ना प्रमुखों और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों को लेकर घर-घर और जान-जान के समक्ष चर्चा करें. भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में जहां भारत के जरूरतमंदों को 34 लाख करोड़ रुपय की राशि सीधा उनके खातों में पंहुचाई गई. वहीं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 4 करोड़ मकान, पीएम किसान सम्मान निधि व आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम जैसी योजनाओं का लाभ भी करोड़ों लोगों तक पहुंचाया गया.