Disha Parmar Video: दिशा परमार ने अपनी बेटी के 2 महीने का होने पर शेयर किया क्यूट वीडियो, फैंस को आ रहा पसंद
Disha Parmar Video: टेलीविज़न इंडस्ट्री में 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' सीरियल में पंखुड़ी के नाम से पहचानी जाने वाली दिशा परमार आज टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री बनी हुई हैं. हालही में दिशा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी प्रेगनेंसी की शुरुआत से लेकर अपनी बच्ची के 2 महीने होने तक का सफर फैंस के साथ सांझा किया, जो सब को बहुत पसंद आ रहा है. दिशा परमार और उनके पती राहुल वैद्य ने सितंबर 2023 में अपने पहले बच्चे(बेटी) का स्वागत किया था.