Drishyam 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस श्रिया सरन ने सबके सामने किसे किया `Kiss`? देखें वीडियो
Nov 18, 2022, 17:52 PM IST
Drishyam 2 Screening: इस साल की मच अवेटेड फिल्म दृश्यम-2 (Drishyam 2) आज यानी शुक्रवार से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (shriya saran), और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस स्कीनिंग में फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार निभा रही श्रिया सरन अपने पति के साथ नजर आईं. मीडिया से रूबरु होते हुए श्रिया ने पति को किस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..