त्योहारी सीजन के चलते अग्निश्मन विभाग चंबा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
Chamba News: चंबा जिले में त्योहारी सीजन के चलते अग्निशमन विभाग चंबा के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस विभाग के जितने भी कर्मचारी और अधिकारी हैं. उन्हें अब दीवाली के बाद ही छुट्टियां मिलेंगी. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि इस त्योहारी सीजन के दौरान आगजनी की घटनाएं होने का हमेशा अंदेशा रहता है. बहरहाल हादसे के दौरान बनने वाली टीमों में कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या न घटे इसीलिए अग्निशमन विभाग चंबा के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.