Dulhan Arti Singh Video: विदाई में आरती सिंह ने खुद कार चलाकर गई ससुराल, देखें भावुक वीडियो
Dulhan Arti Singh Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह हकी हाल ही में मे दीपक चौहान के साथ शादी हुई है. इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरती बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आरती सिंह की विदाई का एक वीडियो समाने आया जिसमें वह खुद कार चला कर जा रही है.