Eid 2024: ईद और बकरीद पर HRTC बस में मुस्लिम महिलाओं का सफर करना होगा `Free`
HRTC: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश में ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस बारे निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बताया कि 11 अप्रैल को ईद के दिन मुस्लिम महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में फ्री सफर करने की सुविधा मिलेगी. प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं की आबादी काफी कम है. प्रदेश के चंबा, शिमला, सिरमौर, ऊना और मंडी जिला में मुस्लिम आबादी अधिक है. ऐसे में
ईद और बकरीद पर सुबह से शाम तक यह सुविधा दी जाएगी. बस में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मुस्लिम महिलाओं को पहचान पत्र दिखाना होगा.