Eid-ul-Adha 2023: फिरोजपुर के हुसैनीवाला भारत-पाक सीमा पर मनाया गया ईद-उल-अज़हा, बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स को दी मिठाई
Jun 29, 2023, 15:12 PM IST
Eid-ul-Adha 2023: आज पूरे देश विदेश भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल-अज़हा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है . एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है. इसी दौरान आज फिरोजपुर के हुसैनीवाला भारत पाक सीमा की रिट्रीट सेरमनी जोयन्ट चैक पोस्ट पर बीएसएफ के 136 बटालियन कोमिन्डेट डॉ सोनकर और सकेंड कोमिन्डेट अमरजीत सिंह ने पाकिस्तान रेंजर के उच्च अधकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एमडी सोहब और उनके 11 अधकारी व जवानों को मिठाई दी गईं, देखें वीडियो..