Elephant viral video: अपने मरे हुए बच्चे को पुनर्जीवित करने की कोशिश करती दिखी हथनी, रुला देगा ये इमोशनल वीडियो
Jun 16, 2023, 23:52 PM IST
Elephant viral video: सोशल मीडिया पर एक हाथी का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में हथनी को अपने मृत बच्चे को पुनर्जीवित करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. ये हठी का बच्चा तीन दिन पहले झुंड से भटक कर मर गया था, लेकिन मां ने अपने बच्चे को नहीं छोड़ा। हथनी ने 2 किमी तक चलकर और नदी के पानी में डालकर बच्चे को जीवन देने की कोशिश की. इस वीडियो पर सभी यूजर्स अपना दुख व्यक्त कर रहें है. इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां द्वारा ट्वीटर पर शेयर किया गया जिसे अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुकें है.