`Tere Vaaste` Song: विदेश की इस कलाकार ने गीत `तेरे वास्ते` पर बनाया वीडिओ, हिंदी में गाने के साथ-साथ लगाया अपना तड़का
Emma Heesters Song 'Tere Vaaste' video goes viral on social media news in Hindi: विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'ज़रा हटके, ज़रा बचके', के गीत 'तेरे वास्ते' को लोगों द्वारा खूब प्यार मिला है. इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने इस गीत पर रील बना बना कर सोशल मीडिया को भर दिया है. अब ऐसे में डच की गायक एमा हीस्टर्स की एक नई वीडिओ सामने आई है जिसमें वह 'तेरे वास्ते' गीत गा रही है.