Dr Subhash Chandra Interview: Zee-Sony Merger को लेकर खुल कर बोले डॉ सुभाष चंद्रा, तीखे सवालों पर कुछ इस अंदाज में दिए जवाब
Dr Subhash Chandra Interview on Zee-Sony Merger and other issues: ज़ी-सोनी मर्जर पर क्या है नया अपडेट? एस्सेल ग्रुप कब तक पूरा कर्ज चुकाएगा? ऐसे कई सवाल हैं जिनको लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा की जा रही थी. ऐसे में एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा ने ऐसे मुद्दों पर खुल कर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया. देखिए डॉ सुभाष चंद्रा जी का ख़ास इंटरव्यू और जुड़े रहें ज़ी मीडिया के साथ.