फिल्म पठान के लिए काम करने वाले हर आर्टिस्ट के दिल में थी ये चीज़, ` फिल्म शाहरुख भाई के लिए अच्छी हो ` - Shah Rukh Khan
Jan 31, 2023, 21:39 PM IST
रिलीज़ से पहले, पठान का कोई मीडिया प्रचार नहीं था और यह टीम की मार्केटिंग रणनीति का एक हिस्सा था. इसी के चलते पठान का पहला इवेंट सोमवार मुंबई में हुआ. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया के लिए मुंबई में इस कार्यक्रम की मेजबानी की. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म पठान के लिए काम कर रहे हर एक व्यक्ति के दिल में था की मूवी शाहरुख भाई के लिए अच्छी हो दीपिका को छोड़के क्योंकि वो मुझे भाई नहीं कहती। इस वातालाप का पूरा किस्सा जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखे..